स्मार्टफोन को कब और कितने प्रतिशत करना चाहिए चार्ज, जानिए लंबी बैटरी लाइफ का फॉर्मूला?

स्मार्टफोन को कब और कितने प्रतिशत करना चाहिए चार्ज, जानिए लंबी बैटरी लाइफ का फॉर्मूला?

Image Source : file

हम सभी को डर रहता है कि कहीं स्मार्टफोन बंद न हो जाए, इसलिए हम जहां चार्जर मिले फोन को चार्ज करने लगते हैं

Image Source : file

लेकिन जरूरत से ज्यादा बैटरी चार्ज करना आपके स्मार्टफोन और उसकी बैटरी के लिए घातक हो सकता है

Image Source : file

आपको कितना फोन चार्ज करना चाहिए और कब फोन चार्ज करना चाहिए, इसे लेकर 80:20 का फॉर्मूला ध्यान में रखना चाहिए

Image Source : file

फोन की बैटरी 20 प्रतिशत से कम होने पर इसे चार्जिंग में लगा लें, नहीं तो बैटरी सेव करने के लिए फोन को ज्यादा कोशिश करनी पड़ती है

Image Source : file

एक्सपर्ट का मानना है कि सिर्फ 80-90 फीसदी ही फोन चार्ज करना चाहिए। फुल बैटरी को चार्ज करना स्मार्टफोन की लाइफ के लिए ठीक नहीं होता है।

Image Source : file

माना जाता है कि 20 से 80 फीसदी तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है

Image Source : file

हर फोन एक निश्चित चार्ज साइकिल के साथ आता है, जो 300 से 500 के बीच होती है, फोन का फुल चार्ज और पूरी तरह से डिस्चार्ज होना है

Image Source : file

बता दें कि ये फॉर्मूला यूजर्स के अनुभवों पर आधारित है, इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं

Image Source : file

Next : iPhone 15 सीरीज से हटेगा ये सबसे पुराना फीचर, अब तक का सबसे बड़ा चेंज