जब से जियो, एयरटेल और वीआई के प्लान्स महंगे हुए हैं तब से BSNL की जमकर चर्चा हो रही है।
Image Source : फाइल फोटो BSNL ने सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करके करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर कर दी है।
Image Source : फाइल फोटो इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने BSNL यूजर्स के चेहरे पर खुशी ला दी है।
Image Source : फाइल फोटो सरकार के मुताबिक BSNL का 4G नेटवर्क तैयार हो चुका है। जल्द ही लोगों को हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिल सकती है।
Image Source : फाइल फोटो BSNL सरकारी टेलिकॉम एजेंसी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देशभर में कंपनी के कितने टॉवर्स हैं?
Image Source : फाइल फोटो DOT यानी दूरसंचार विभाग के मुताबिक देशभर में कुल 68,049 टॉवर्स मौजूद हैं।
Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल के ये सभी टॉवर्स देश में कुल 26 सर्किल्स में फैले हुए हैं। 68,049 टॉवर्स में 70% फाइबरकृत हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : OnePlus Nord Buds 3 Pro : 3,299 रुपये की कीमत आने वाले इस ईयरबड्स में क्या है खास, यहां जानें