Train का AC कितने टन का होता, जानकर दिमाग घूम जाएगा

Train का AC कितने टन का होता, जानकर दिमाग घूम जाएगा

Image Source : फाइल फोटो

जब आप ट्रेन के एसी कोच में बैठते हैं तो क्या कभी सोचा है कि इसका एसी कितने टन का होता होगा।

Image Source : फाइल फोटो

ट्रेन के कोच में लगे एसी की क्षमता घर या ऑफिस में लगे एसी की तुलना में कई गुना अधिक होती है।

Image Source : फाइल फोटो

ट्रेन की एसी की क्षमता को यात्रियों की संख्या और कोच के क्लास के आधार पर तय किया जाता है।

Image Source : फाइल फोटो

भारतीय ट्रेन में दो तरह के एसी कोच होते हैं। पहला ICF AC कोच और दूसरा LBH AC कोच

Image Source : फाइल फोटो

फर्स्ट क्लास एसी कोच में 6.7 टन का एक एसी लगाया जाता है।

Image Source : फाइल फोटो

सेकंड एसी वाले कोच में 5.2 टन के दो एसी लगाए जाते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

थर्ड एसी वाले कोच में यात्रियों की संख्या अधिक होती है इसलिए इसमें 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : भविष्य में ऐसी दिखेगी हमारी दिल्ली, AI ने बनाई 1000 साल बाद की फोटोज