दिग्गज टेक कंपनी Google जल्द अपनी एक और काम की सर्विस को बंद करने वाली है। गूगल की यह सर्विस Google One के साथ यूजर्स को ऑफर की जाती है।
Image Source : FILE अमेरिकी टेक कंपनी ने पिछले दिनों ही Podcast सर्विस को बंद की है। गूगल अब अपनी VPN सर्विस पर ताला लगाने वाला है।
Image Source : FILE 9To5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने यूजर्स को VPN सर्विस बंद करने को लेकर ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है।
Image Source : FILE यूजर्स को ई-मेल के जरिए जानकारी में कंपनी Google One के साथ मिलने वाली VPN सर्विस बंद करने की सूचना पहुंचा रही है।
Image Source : FILE हालांकि, गूगल ने फिलहाल VPN सर्विस बंद करने का कोई डेट फाइनल नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो गूगल की यह सर्विस साल के आखिर तक बंद हो जाएगी।
Image Source : FILE गूगल का कहना है कि Google One के लिए शुरू किए गए इस VPN सर्विस इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि इस सर्विस को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां कम होती जा रही है।
Image Source : FILE गूगल के इस फैसले का असर कुछ यूजर पर नहीं होगा। कंपनी की इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां बेहद कम है।
Image Source : FILE Google Pixel VPN यूजर को गूगल के इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा। गूगल अपने पिक्सल यूजर्स को पहले से ही फ्री VPN सर्विस ऑफर कर रही है।
Image Source : FILE गूगल ने 2022 में ही फ्री VPN सर्विस की शुरुआती की थी। यह सर्विस फिलहाल Pixel 8 Series, Pixel 7 Series और Pixel Fold पर उपलब्ध है।
Image Source : FILE Next : Infinix ने किया सबको हैरान, लॉन्च किया वायरलेस चार्जिंग वाला सबसे सस्ता फोन, देखें First Look