गूगल पिक्सल फोन में जल्द यूजर्स को बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के इमरजेंसी कॉलिंग की सुविधा मिल सकती है।
Image Source : FILE Apple के पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज की तरह ही यूजर्स Pixel फोन से भी इमरजेंसी कॉलिंग कर सकेंगे।
Image Source : FILE iPhone 14 का इमरजेंसी फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में है। गूगल का यह फीचर पिक्सल के साथ-साथ फ्लैगशिप एंड्रॉइड डिवाइस में मिल सकता है।
Image Source : FILE हाल में आए एक अपडेट में Satellite SOS फीचर को गूगल पिक्सल फोन में देखा गया है।
Image Source : FILE Pixel फोन का यह फीचर अडेप्टिव कनेक्टिविटी सर्विस में मिलेगा, जिसे सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऑप्शन में दिखेगा।
Image Source : FILE कई गूगल पिक्सल यूजर्स ने नए Android अपडेट के साथ इस Satellite SOS फीचर को देखा है।
Image Source : FILE Google Pixel 8 के नए वर्जन p.2024.08 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला यह फीचर मिलेगा।
Image Source : FILE Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले पिक्सल के लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के इस फीचर में यूजर्स सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल कर सकेंगे।
Image Source : FILE हालांकि, गूगल पिक्सल में आने वाला यह इमरजेंसी फीचर सभी देशों के लिए नहीं होगा। इसे सैटेलाइट फीचर सपोर्ट करने वाले देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Image Source : FILE Next : Airtel का धमाकेदार प्लान, 252GB डेटा के साथ फ्री मिल रहा है नेटफ्लिक्स