Google का ये डिवाइस हमेशा के लिए होने जा रहा है बंद, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने है खरीदा

Google का ये डिवाइस हमेशा के लिए होने जा रहा है बंद, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने है खरीदा

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप गूगल के डिवाइसेस इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है।

Image Source : फाइल फोटो

टेक जायंट गूगल बहुत जल्द अपना एक पॉपुलर डिवाइस Chromecast बंद करने जा रही है।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि गूगल ने 10 साल से ज्यादा समय में Chromecast के करीब 10 करोड़ यूनिट्स बेचे हैं।

Image Source : फाइल फोटो

बता दें कि गूगल की तरफ से पहली बार क्रोमकास्ट को 2013 में मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Image Source : फाइल फोटो

क्रोमकास्ट ही वह डिवाइस था जिसने पहली बार लोगों को अपने फोन और कंप्यूटर से टीवी पर स्ट्रीमिंग की सविधा दी थी।

Image Source : फाइल फोटो

साइज में यह काफी कॉम्पैक्ट डिवाइस था जो HDMI के जरिए टीवी से कनेक्ट हो जाता था।

Image Source : फाइल फोटो

गूगल क्रोमकास्ट का सबसे लेटेस्ट मॉडल को कंपनी ने अपने गूगल टीवी के साथ 2022 में लॉन्च किया था।

Image Source : फाइल फोटो

Next : iPhone 16 का इंतजार खत्म, इस दिन भारत में होगा लॉन्च!