अगर आप गूगल के डिवाइसेस इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है।
Image Source : फाइल फोटो टेक जायंट गूगल बहुत जल्द अपना एक पॉपुलर डिवाइस Chromecast बंद करने जा रही है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि गूगल ने 10 साल से ज्यादा समय में Chromecast के करीब 10 करोड़ यूनिट्स बेचे हैं।
Image Source : फाइल फोटो बता दें कि गूगल की तरफ से पहली बार क्रोमकास्ट को 2013 में मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Image Source : फाइल फोटो क्रोमकास्ट ही वह डिवाइस था जिसने पहली बार लोगों को अपने फोन और कंप्यूटर से टीवी पर स्ट्रीमिंग की सविधा दी थी।
Image Source : फाइल फोटो साइज में यह काफी कॉम्पैक्ट डिवाइस था जो HDMI के जरिए टीवी से कनेक्ट हो जाता था।
Image Source : फाइल फोटो गूगल क्रोमकास्ट का सबसे लेटेस्ट मॉडल को कंपनी ने अपने गूगल टीवी के साथ 2022 में लॉन्च किया था।
Image Source : फाइल फोटो Next : iPhone 16 का इंतजार खत्म, इस दिन भारत में होगा लॉन्च!