Google Maps ऐप पर बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें भारत के लिए कितना कुछ नया करने वाला है गूगल

Google Maps ऐप पर बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें भारत के लिए कितना कुछ नया करने वाला है गूगल

Image Source : FILE

गूगल भारत में Pixel 8 के साथ Pixel स्मार्टफोन की मैनुफैक्चरिंग की घोषणा की है। फोन साल 2024 में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Image Source : REUTERS

गूगल ने सर्च पर आगामी जेनरेटिव एआई फीचर्स को भी शोकेस किया। Google ने कहा कि AI के साथ, सर्च ज्यादा विजिबल होगा और लोकल एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगी।

Image Source : REUTERS

Google ने YouTube पर न्यूज के लिए वॉच पेज की घोषणा की है जो यूजर्स को विश्वसनीय न्यूज सोर्स से वीडियो, लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट और शॉर्ट्स तक पहुंचने में सक्षम करेगा।

Image Source : REUTERS

यूजर्स जल्द ही Google मैप्स ऐप पर मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा अगले कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी।

Image Source : REUTERS

गूगल ने 19 अक्टूबर को हुए Google for India 2023 event में भारत के लिए कई नई सुविधाओं की घोषणा की है।

Image Source : REUTERS

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ, Google किसान उत्पादक संगठनों को अपनी उपज को अधिक कुशलता से ऑनलाइन बेचने में मदद करेगा।

Image Source : REUTERS

छोटे व्यवसायों को ज्यादा विज़ुअल और आसानी से फ़िल्टर करने योग्य प्रोडक्ट फीड के साथ सर्च रिजल्ट्स में बेहतर दिखने में मदद करने के लिए सर्च सुविधाएं शुरू करेगा।

Image Source : REUTERS

Google ने DigiKavach पहल की भी घोषणा की, यह ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड से निपटने के लिए काम करेगा।

Image Source : REUTERS

Next : WhatsApp पर आ रहा है धांसू फीचर, अब वॉइस मैसेज पर लगेगा प्राइवेसी का ताला