अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप चेक कर लें कि कहीं एयरप्लेन मोड तो ऑन नहीं है।
Image Source : File Photo कई बार फोन में डू नॉट डिस्टर्ब को भी आन कर दिया जाता है। इसके ऑन होने से भी कॉल कनेक्ट होने में समस्या आती है।
Image Source : File Photo OS की समस्या की समस्या को ठीक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को रीबूट मोड में डालना होगा।
Image Source : File Photo अगर आपके फोन में नेटवर्क शो नहीं हो रहा है तो एक बार सिम सेटिंग्स में जाकर देखें कहीं आपका सिम ऑफ तो नहीं है।
Image Source : File Photo कई बार सिम पुराना होने की वजह से भी नेटवर्क में दिक्कत आने लगती है तो अपने सिम को चेक करा लें।
Image Source : File Photo Next : Under 10K Gaming Phones: 6GB RAM और 128GB मेमोरी के साथ ये हैं 4 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन