गर्मी का सीजन आते ही आग लगने घटनाओं में भी अचानक से बढ़ोतरी हो जाती है।
Image Source : फाइल फोटोगर्मी ने अभी दस्तक ही दी है लेकिन कई जगहों पर एसी ब्लास्ट,कूलर में आग,फैक्ट्रियों में आग की घटना सामने आ चुकी है।
Image Source : फाइल फोटोअगर आप भी कूलर,एसी या फिर फ्रिज का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
Image Source : फाइल फोटोहम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्रिज, एसी जैसे सामान को आग लगने से बचा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटोगर्मी के दिनों में फ्रिज एक बेसिक नीड बन जाता है। गर्मियों में फ्रिज को ऐसे जगह पर रखें जहां वेंटिलेशन हो।
Image Source : फाइल फोटोफ्रिज के डोर को हमेशा अच्छे से बंद करें और इसके साथ ही इसके क्वाइल को भी रेगुलर साफ करें।
Image Source : फाइल फोटोअगर आपने AC चलाना शुरू कर दिया है तो समय-समय पर इसे इसकी सर्विस जरूर कराएं
Image Source : फाइल फोटोAC को कभी भी लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल करें। 10-12 घंटे लगातार चलने कंप्रेशर ओवरहीट हो जाता है।
Image Source : फाइल फोटोCooler को इस्तेमाल करने से पहले उसकी वायरिंग चेक कर लें। 4-5 घंटे इस्तेमाल करने के बाद इसे कुछ समय के लिए जरूर बंद करें।
Image Source : फाइल फोटोNext : Samsung Galaxy S23 Ultra फिर से हुआ सस्ता, हुआ 50% का बड़ा Price Cut