X के नए ओनर Elon Musk पूरा करने जा रहे 26 अक्टूबर को एक साल, जानें क्या बदला कितना रहा बवाल

X के नए ओनर Elon Musk पूरा करने जा रहे 26 अक्टूबर को एक साल, जानें क्या बदला कितना रहा बवाल

Image Source : FILE

26 अक्टूबर, 2022 को जैसे ही उन्होंने ट्विटर खरीदा, मस्क सैन फ्रांसिस्को में कंपनी के मुख्यालय में बाथरूम सिंक लेकर पहुंचे, उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- उसे डूबने दो!

Image Source : FILE

एलन मस्क ने पिछले साल 26 अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (अब X) का अधिग्रहण किया था।

Image Source : FILE

मस्क ने अपने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित 7,500 ट्विटर कर्मचारियों में से 80 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया। ट्रस्ट और सुरक्षा परिषद को भी भंग कर दिया।

Image Source : FILE

जुलाई में, ट्विटर ने प्लेटफ़ॉर्म को लाइव-स्ट्रीमिंग इवेंट और मूवी, लाइव स्पोर्ट्स, डिजिटल भुगतान और बहुत कुछ से "सब कुछ ऐप" बनाने के लिए, एक्‍स डॉट कॉम का नाम बदलने की घोषणा की।

Image Source : FILE

अप्रैल में, ट्विटर ने घोषणा की कि वह अपने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देने के लिए पुराने खातों से सत्यापन बैज हटा देगा।

Image Source : FILE

एक्स अब यह वेरिफाइड यूजर से प्रति माह 8 डॉलर का शुल्क लेता है, और जल्द ही दूसरे पेड मेंबरशिप लेवल लॉन्च कर रहा है।

Image Source : FILE

नए सिमिलरवेब डेटा के मुताबिक, एक्स कॉर्प ने पिछले महीने 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स विज़िट खो दिए, और प्लेटफ़ॉर्म वैश्विक रैंकिंग में इंस्टाग्राम के बाद सातवें स्थान पर फिसल गया।

Image Source : FILE

Next : WhatsApp पर अब फटाक से गायब होगा सेंड किया गया वॉइस मैसेज, मेटा ने दिया जादुई फीचर