Starlink की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है।
Image Source : FILEएलन मस्क की कंपनी को जल्द ही रेगुलेटरी अप्रूवल मिल सकता है। 2022 से ही कंपनी इसकी तैयारी कर रही है।
Image Source : FILEसर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स को अपने फोन में Starlink का नेटवर्क मिलने लगेगा।
Image Source : FILEStarlink के नेटवर्क का इस्तेमाल करके आप उन एरिया में भी कॉलिंग और डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे, जहां कोई मोबाइल टावर नहीं है।
Image Source : FILEStarlink के जरिए आप अपने फोन, लैपटॉप आदि में इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं।
Image Source : FILEइसके लिए आपको फोन में अलग से कोई सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी।
Image Source : FILEStarlink ने हाल ही में डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया है। इसके लिए कंपनी ने SpaceX के Falcon सैटेलाइट को लॉन्च किया है।
Image Source : FILEDirect-to-cell टेक्नोलॉजी के जरिए Starlink का सिग्नल डायरेक्ट आपके स्मार्टफोन में मिलेगा।
Image Source : FILEहालांकि, Starlink को इसके लिए लोकल मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि यूजर्स इमरजेंसी में फोन का इस्तेमाल कर सके।
Image Source : FILENext : Jio का 70 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ