स्मार्टफोन चोरी होने पर करें ये 5 काम, वरना खतरे में पड़ जाएंगे आप

स्मार्टफोन चोरी होने पर करें ये 5 काम, वरना खतरे में पड़ जाएंगे आप

Image Source : Pixels

हम बैंक डिटेल्स से लेकर UPI आईडी, फोटो और डेटा और सोशल मीडिया, और बहुत कुछ, हमारा सारा डेटा फोन में सेव कर रखते हैं।

Image Source : Pixels

अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाता है तो हमारा पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। ऐसे में फोन चोरी होने के तुरंत बाद ये काम करें।

Image Source : Pixels

अपने डेटा को रिमोट तरीके से एडिट करें, आईफोन यूजर्स iCloud.com और Android वाले Find My Device का लाभ ले सकते हैं।

Image Source : Pixels

Android फोन के लिए Find My Device और Apple iPhone के लिए Find My iPhone फ़ीचर जैसी सुविधाओं के साथ अपने फ़ोन को ट्रैक करना आसान है।

Image Source : Pixels

अगर आपने अपने फोन पर एटीएम पिन, नेट बैंकिंग पासकोड आदि जैसी जानकारी लिखी है, तो अपने बैंक को कॉल करें और उन्हें अलर्ट करें।

Image Source : Pixels

अपने सभी सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें और सुनिश्चित करें कि आप उस खतरे से सुरक्षित रहने के लिए सभी डिवाइस से लॉग आउट कर लें।

Image Source : Pixels

ओटीपी को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए, अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से मैसेज करें और अपने सिम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करवाएं।

Image Source : Pixels

अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रह सकता है।

Image Source : Pixels

इन बातों को फॉलो करने के साथ आप अपने फोन चोरी होने का FIR पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करा दें।

Image Source : Pixels

Next : Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की सेल हुई शुरू, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है ये 50 MP वाला कैमरा, दमदार हैं इसके फीचर्स