गर्मी में एसी की ठंडी हवा हमें चिपचिपी गर्मी और पसीने दोनों से राहत देती है।

गर्मी में एसी की ठंडी हवा हमें चिपचिपी गर्मी और पसीने दोनों से राहत देती है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी चलाते समय ज्यादातर लोगों को बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होती है।

Image Source : फाइल फोटो

आइए आपको बताते हैं कि एसी चलाते समय किन बातों को ध्यान रखना है जिससे बिल कम आए।

Image Source : फाइल फोटो

एसी के तापमान को अचानक से नहीं बदलना चाहिए। अगर एसी 24 पर चल रही है तो उसे धीरे धीरे 17 या 18 पर लाएं।

Image Source : फाइल फोटो

फिल्टर में गंदगी जमा होने से भी एसी का बिल काफी बढ़ता है इसलिए समय समय पर फिल्टर को जरूर क्लीन करें।

Image Source : फाइल फोटो

एसी का तापमान 24 डिग्री पर रखना चाहिए। 20 डिग्री से कम करने पर बिल ज्यादा आता है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी के मेंटेनेंस पर ध्यान दें। किसी भी तरह की खराबी को नजर अंदाज करने पर बिजली की खपत बढ़ सकती है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी चलाते समय रूम के डोर को बार बार ओपन न करें, इससे कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है।

Image Source : फाइल फोटो

नया एसी खरीदते समय स्टार रेटिंग पर जरूर नजर डालें, 5 स्टार रेटिंग वाली एसी बिजली की खपत कम करेगा।

Image Source : फाइल फोटो

एसी चलाते समय रूम में सीलिंग फैन को भी स्लो स्पीड में चलाएं ताकि ठंडी हवा रूम में ठीक से फैल सके और रूम जल्दी ठंडा होगा।

Image Source : फाइल फोटो

Next : iQOO Neo 7 Pro चुटकियों में होगा फुल चार्ज, मोशन फीचर्स के साथ कल आएगा स्मार्टफोन