Nothing के सब ब्रांड CMF ने Phone 2(a) के साथ अपना ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और नेकबैंड भारत में लॉन्च किया था।
Image Source : FILE CMF का यह दूसरा ईयरबड्स है, जो यूनीक डिजाइन के साथ आता है। इस ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है। आइए, 7 पॉइंट्स में जानते हैं हमें यह कैसा लगा है?
Image Source : FILE CMF Buds को तीन कलर ऑप्शन- डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज में खरीद सकते हैं। इसके चार्जिंग केस का वजन 43.7 ग्राम और ईयरबड्स का वजन महज 4.57 ग्राम है।
Image Source : FILE कम वजन होने की वजह से ईयरबड्स लंबे समय तक लगाने पर भी आपको कंफर्टेबल लगेगा। इसके चार्जिंग केस में अल्युमीनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है।
Image Source : FILE CMF Buds में 12.4mm का डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा बेस टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया गया है, जो म्यूजिक की क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
Image Source : FILE इसके अलावा CMF के इस इयरबड्स में 42 dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है। साथ ही, इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है, जो बाहर से आने वाले शोर-शराबे को रोकता है।
Image Source : FILE इस ईयरबड्स में 45mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, चार्जिंग केस 460mAh की बैटरी के साथ आता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 8-10 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Source : FILE नथिंग CMF का यह ईयरबड्स लेटेस्ट Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है और डुअल डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।
Image Source : FILE CMF Buds की ओवरऑल परफॉर्मेंस और साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है, लेकिन ज्यादा बेस वाले सॉन्ग सुनने पर यह एवरेज लगेगा।
Image Source : FILE Next : VI ने धड़ाधड़ लॉन्च किए 3 नए प्लान्स, आपके लिए कौन सा बेहतर? यहां जानें पूरी डिटेल