CMF Buds Pro 2 Review: इन 8 प्वाइंट्स में जानें नथिंग के इस TWS में क्या है खास

CMF Buds Pro 2 Review: इन 8 प्वाइंट्स में जानें नथिंग के इस TWS में क्या है खास

Image Source : India TV

Nothing के सब ब्रांड CMF ने पिछले महीने Buds Pro 2 ईयरबड्स भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

Image Source : India TV

यह ईयरबड्स साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Buds Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। हमने इसे कुछ दिन यूज किया है और अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

Image Source : India TV

CMF Buds Pro 2 की कीमत 4,299 रुपये है और यह चार कलर ऑप्शन में आता है। हमने इसके ऑरेंज कलर यूज किया है।

Image Source : India TV

इस ईयरबड्स में हमें जो चीजें अच्छी लगी है उनमें फास्ट पेयरिंग फीचर शामिल हैं। डुअल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से इसे आप दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Image Source : India TV

इसके अलावा CMF का यह ईयरबड्स IP55 रेटिंग को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से आप इसे पहनकर बारिश में भींग भी सकते हैं।

Image Source : India TV

इस ईयरबड्स के दोनों बड्स 60mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। सिंगल चार्ज में ये आसानी से 9 से 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं।

Image Source : India TV

CMF Buds Pro 2 की सबसे खास बात यह है कि इसमें ChatGPT का इंटिग्रेशन है। यह जेनरेटिव एआई फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Image Source : India TV

इस ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी की बात करें तो कीमत के हिसाब से इसमें आपको ठीक-ठाक क्वालिटी मिल जाती है।

Image Source : India TV

इसके चार्जिंग केस और बड्स का डिजाइन यूनीक है। इसके अलावा इसमें कस्टमाइजेबल स्मार्ट डायल फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं।

Image Source : India TV

Next : खरीदना चाहते हैं फास्ट चार्जिंग वाले Phone? जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो पड़ेगा पछताना