मानसून के दस्तक देते ही तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। ऐसे में AC का इस्तेमाल घरों के साथ-साथ कार में भी कम होने लगा है।
Image Source : FILE हालांकि, वातावरण में नमी होने की वजह से उमस वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में यात्रा के दौरान कार में AC चलाने की जरूरत पड़ने लगी है।
Image Source : FILE अगर, आप भी अपने कार में AC चला रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसकी वजह से ड्राइवर के साथ-साथ कार में बैठे पैसेंजर को भी कंफर्ट मिलेगा।
Image Source : FILE आजकल लॉन्च होने वाले कार में ऑटौमैटिक AC या ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल टेक्नोलॉजी वाले AC फिट होते हैं।
Image Source : FILE इसकी वजह से कार में AC का टेम्परेचर सेट करने की जरूरत नहीं होती है। मौसम में बदलाव होने की वजह से यह अपने आप तापमान सेट कर लेता है।
Image Source : FILE अगर, आपके कार में मैनुअल AC लगा है, तो आप बारिश के मौसम में कार का टेम्परेचर 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रख सकते हैं।
Image Source : FILE एक्सपर्ट्स की मानें तो एसी का यह तापमान वातावरण के हिसाब से सबसे उपयुक्त माना जाता है। इसके कम टेम्प्रेचर रखने पर आपको सर्दी लग सकती है।
Image Source : FILE अगर, आप 24 डिग्री से कम या 20 डिग्री के तापमान पर कार में एसी चलाते हैं तो आपको ठंड लगने के साथ-साथ जेब पर भी बोझ पड़ सकता है।
Image Source : FILE टेम्प्रेचर कम करने पर एसी के कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और इसकी वजह से कार के फ्यूल की खपत ज्यादा होती है।
Image Source : FILE Next : Oneplus Nord CE3 lite के दाम में बड़ी गिरावट, डिस्काउंट के साथ सस्ते में लेने का शानदार मौका