अगर आपके स्मार्टफोन में बीएसएनएल का सिम है तो आपके लिए काम की खबर है।
Image Source : फाइल फोटो सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को लिए KYC Update के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप 31 दिसंबर तक BSNL KYC अपडेट नहीं कराते तो आपका नंबर बंद किया जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो केवाईसी अपडेट के लिए बीएसएनएल की तरफ से एक लिंक भी शेयर किया गया है। इसके जरिए यूजर्स अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो अगर लिस्ट में आपका नंबर है तो आपको निकटतम BSNL ग्राहक सेवा केंद्र जाकर KYC अपडेट कराना होगा।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि KYC Update के लिए 31 दिसंबर की तारीख बीएसएनएल ने राजस्थान राज्य के लिए तय तय की है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आप https:// rajasthan. bsnl. co. in/ KYC/ getmobileinfo. php पर जाकर अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : Jio बंद करने वाला है 500GB डेटा वाला धांसू प्लान, रिचार्ज के लिए बस कुछ दिन का है मौका