BSNL के पास देशभर में करीब 8 करोड़ यूजर्स हैं। यूजरबेस कम होने के बावजूद कंपनी अपने ग्राहकों को शानदार प्लान्स ऑफर करती है।
Image Source : File ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल समय-समय पर नए नए सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स लाती रहती है।
Image Source : File इन दिनों BSNL के दो रिचार्ज प्लान्स की धूम मची हुई है। खास बात यह है कि ये दोनों प्लान्स 60 रुपये से कम कीमत में आते हैं।
Image Source : File BSNL ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 58 रुपये और 59 रुपये के दो रिचार्ज प्लान्स जोड़े थे। आइए आपको इनके फायदे बताते हैं।
Image Source : File BSNL के 58 रुपये और 59 रुपये के दोनों प्लान्स डेटा वाउचर प्लान्स हैं। 58 रुपये में कंपनी यूजर्स को 7 दिन की वैलिडिटी देती है जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है।
Image Source : File अगर आप 59 रुपये का प्लान खरीदते हैं तो आपको 7 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कंपनी 7 दिन के लिए वाइस कॉलिंग भी देती है।
Image Source : File आपको बता दें कि ये दोनों प्लान्स तभी काम करेंगे जब आपके नंबर पर पहले से कोई एक्टिव प्लान होगा।
Image Source : File Next : Smartphone में ब्लास्ट होने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, आपका फोन तो नहीं कर रहा ये हरकतें?