जब से निजी कंपनियों ने प्लान्स महंगे किए हैं तब से मोबाइल यूजर्स सस्ते प्लान की तलाश में हैं।
Image Source : File इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और किफायती प्लान लेकर आ गई है।
Image Source : File महंगाई की वजह से पहले ही लोग Jio-Airtel को छोड़ रहे हैं और अब BSNL ने निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।
Image Source : File BSNL अपने 345 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी दे रहा है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
Image Source : File फ्री कॉलिंग के साथ साथ प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
Image Source : File अगर इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो BSNL इसमें 60 दिन तक डेली 1GB डेटा मिलता है।
Image Source : File आपको बता दें कि सस्ते प्लान की वजह से ही जुलाई के महीने में कंपनी से 29 लाख ने ग्राहक जुड़े थे।
Image Source : File Next : Jio का 91 रुपये का प्लान, 28 दिन की मिलेगी वैलिडिटी