निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद BSNL के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
Image Source : File जुलाई के महीने में BSNL के ग्राहकों की लिस्ट में 29 लाख से अधिक नए लोगों के नाम जुड़े।
Image Source : File सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बाद अब कंपनी तेजी से 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने की कोशिश कर रही है।
Image Source : File BSNL ने अगले साल मई जून तक 1 लाख नए टॉवर्स लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें कंपनी इस साल के अंत तक 75 हजार टॉवर्स लगाएगी।
Image Source : File क्या आपको पता है कि BSNL के पास देशभर में कुल कितने टॉवर्स हैं?
Image Source : File भारत के दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के पास देशभर में इस समय कुल 68,049 टॉवर्स हैं।
Image Source : File कंपनी के 68,049 टॉवर्स देश के कुल 26 सर्कल्स में लगे हुए हैं। अगले एक साल में इस संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।
Image Source : File Next : Jio का एक महीने वाला सबसे सस्ता प्लान, महंगे प्लान से मिलेगी राहत