BSNL तेजी से कर रहा है तैयारी, 4G के लिए तेजी से लग रहे हैं टॉवर्स

BSNL तेजी से कर रहा है तैयारी, 4G के लिए तेजी से लग रहे हैं टॉवर्स

Image Source : File

निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद BSNL के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Image Source : File

जुलाई के महीने में BSNL के ग्राहकों की लिस्ट में 29 लाख से अधिक नए लोगों के नाम जुड़े।

Image Source : File

सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बाद अब कंपनी तेजी से 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने की कोशिश कर रही है।

Image Source : File

BSNL ने अगले साल मई जून तक 1 लाख नए टॉवर्स लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें कंपनी इस साल के अंत तक 75 हजार टॉवर्स लगाएगी।

Image Source : File

क्या आपको पता है कि BSNL के पास देशभर में कुल कितने टॉवर्स हैं?

Image Source : File

भारत के दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के पास देशभर में इस समय कुल 68,049 टॉवर्स हैं।

Image Source : File

कंपनी के 68,049 टॉवर्स देश के कुल 26 सर्कल्स में लगे हुए हैं। अगले एक साल में इस संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।

Image Source : File

Next : Jio का एक महीने वाला सबसे सस्ता प्लान, महंगे प्लान से मिलेगी राहत