BSNL का नेटवर्क अपने मोबाइल पर ऐसे चेक करें

BSNL का नेटवर्क अपने मोबाइल पर ऐसे चेक करें

Image Source : File

अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए बीएसएनएल सुर्खियों में छाई हुई है।

Image Source : File

जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने प्लान्स महंगे किए हैं लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।

Image Source : File

अगर आप भी BSNL का सिम लेने वाले हैं या फिर इसका सिम यूज कर रहे हैं तो खबर आपके काम की होने वाली है।

Image Source : File

BSNL के अधिकांश यूजर्स को नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, ऐसे में आपको सिम लेने से पहले अपने क्षेत्र में नेटवर्क को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

Image Source : File

अगर आपके मोबाइल में BSNL 4G नेटवर्क नहीं आ रहा है तो इसके लिए आपको Opensignal App इंस्टाल करना होगा।

Image Source : File

ऐप इंस्टाल करने के बाद आपको ऐप ओपन करना होगा और फिर अपने नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा।

Image Source : File

अगर आपके क्षेत्र में BSNL 4G उपलब्ध होगा तो आपको ग्रीन कलर्स के डॉट और टॉवर्स के साइन मिल जाएंगे।

Image Source : File

नेटवर्क की उपलब्धता चेक करने के साथ ही आप Opensignal से नेटवर्क की स्ट्रेंथ को भी चेक कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : iPhone 16 की कीमत इस देश में है सबसे कम, बचा सकते हैं हजारों रुपये