गूगल ने Android यूजर्स को फोन की स्टोरेज फुल होने वाली समस्या से निजात दिलाने की तैयारी कर ली है।
Image Source : FILE ऐसे ही एक फीचर को टेस्ट किया जा रहा है, जो ऐप की वजह से फोन की स्टोरेज को फुल होने से बचा सकता है।
Image Source : FILE इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है। Pixel यूजर्स को बीटा वर्जन में यह फीचर मिल रहा है।
Image Source : FILE स्मार्टफोन में मीडिया फाइल्स के अलावा ऐप्स सबसे ज्यादा स्पेस लेते हैं, जिसकी वजह से फोन की इंटरनल मेमोरी फुल होने लगती है।
Image Source : FILE Android 14 के QPR3 Beta 2 अपडेट में इस फीचर को टेस्ट किया गया है। इसमें फोन में इंस्टॉल ऐप्स को Archieve और Restore किया जा सकेगा।
Image Source : FILE ऐप Achieve करने के बाद ऐप्स से संबंधित फाइल्स फोन की मेन स्टोरेज से हट जाती है।
Image Source : FILE उदाहरण के तौर पर अगर आपके स्मार्टफोन में कोई ऐप 400MB स्पेस ले रहा है, तो इस फीचर के आने के बाद वह 20MB स्पेस ही लेगा।
Image Source : FILE इसके लिए यूजर्स को उन एप्स को Archive करना होगा, जो वो कम यूज करते हैं।
Image Source : FILE इसके अलावा Android 15 में स्वीच ऑफ होने पर भी फोन ट्रैकिंग करने वाला फीचर मिल सकता है।
Image Source : FILE Next : Realme Narzo 70 Pro 5G में हैं कई यूनीक फीचर्स, दमदार कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक