अगर आप अपने स्मार्टफोन में टेलिग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके काम की खबर है।
Image Source : फाइल फोटो साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने टेलिग्राम में एक बड़ी खामी का पता लगाया है जिससे यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Image Source : फाइल फोटो ESET के मुताबिक टेलिग्राम में EvilVideo नाम का एक खतरनाक बग है। इसकी मदद से यूजर्स को खतरनाक फाइल्स ट्रांसफर की जा रही हैं।
Image Source : फाइल फोटो ESET के मुताबिक यह बग टेलिग्राम के पुराने वर्जन पर मौजूद है। इसकी मदद से हैकर्स किसी भी अकाउंट को तुरंत हैक कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपका टेलिग्राम ऐप इस समय 10.14.5 वर्जन पर है तो आप डैंजर जोन में है। आपको इसे तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो साइबर सिक्योरिटी फर्म ने टेलिग्राम के इस बग का पता जून के महीने में ही लगा लिया था।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप अपने डेटा और प्राइवेसी को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लेना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो Next : WhatsApp Status आ रहा नया फीचर, अब खुद ब खुद जुड़ जाएगा बैकग्राउंड