ये है AC वालों का देश, 91 प्रतिशत घरों में लगी है एयरकंडीशनर

ये है AC वालों का देश, 91 प्रतिशत घरों में लगी है एयरकंडीशनर

Image Source : फाइल फोटो

एसी गर्मी से राहत दिलाने में एयर कंडीशनर बड़ी मदद करता है।

Image Source : फाइल फोटो

कई घरों में यह बेहतर जीवन स्तर को दिखाने के लिए भी लगाई जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा है जहां लगभग 91 फीसदी घरों में एयर कंडीशनर लगी हुई है।

Image Source : फाइल फोटो

इसी वजह से इस देश को एसी वालों का देश भी कहा जाता है।

Image Source : फाइल फोटो

यह देश कोई और नही बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में वर्चस्व रखने वाला जापान है।

Image Source : फाइल फोटो

जापान में करीब 100 में से 91 घरों में एयर कंडीशनर लगी पाई जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

जापान के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा करीब 90 प्रतिशत घरों में एसी लगी हुई है।

Image Source : फाइल फोटो

अमेरिका के बाद चीन का नंबर आता है जहां करीब 60 प्रतिशत घरों में एसी लगी है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए, कूलिंग में बहुत बड़ा रोल है इसका