कई बार लोग रूम को जल्दी ठंडा करने के लिए 12-18 डिग्री पर एसी को चलाते हैं।
Image Source : File लेकिन टेम्परेचर डाउन करने से बिजली का बिल कई गुना अधिक आता है।
Image Source : File अगर आप आयडियल टेम्परेचर में एसी को चलाते हैं तो बिजली का बिल कई गुना कम हो जाता है।
Image Source : File एयर कंडीशनर का आयडियल टेम्परेचर 24 डिग्री होता है।
Image Source : File अगर आप इस टेम्परेचर में एसी को चलाते हैं तो बिजली का बिल करीब 30 फीसदी तक कम हो जाता है।
Image Source : File आपको बता दें कि 1 डिग्री टेम्परेचर को बढ़ा कर आप 6 फीसदी तक बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
Image Source : File 20 नीचे के टेम्परेचर पर कंप्रेसर ज्यादा देर तक चलता है जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है।
Image Source : File Next : जियो का बड़ा धमाका, एक साथ लॉन्च कर दिए 5 नए रिचार्ज प्लान्स, अब मिलेगा म्यूजिक का भी मजा