एडोबे ने पेश कि खास ड्रेस, मूवमेंट से बदल जाएगी इसकी डिजाइन

एडोबे ने पेश कि खास ड्रेस, मूवमेंट से बदल जाएगी इसकी डिजाइन

Image Source : फाइल फोटो

सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एडोबे ने स्मार्ट ड्रेस पेश की है जो सिर्फ आंखों के इशारे से अपना डिजाइन बदल देती है।

Image Source : फाइल फोटो

कंपनी ने अपनी इस खास टेक्नोलॉजी को Primrose नाम दिया है।

Image Source : फाइल फोटो

Adobe की इस टेक्नोलॉजी ने डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को कई कदम आगे बढ़ा दिया है।

Image Source : फाइल फोटो

Adobe ने अपनी स्मार्ट ड्रेस को स्मार्ट डिस्प्ले फैब्रिक से तैयार किया है।

Image Source : फाइल फोटो

फ्लेक्सिबल टेक्सटाइल डिस्प्ले ड्रेस में कई तरह की डिजाइन को क्रिएट कर सकता है जो बेहद अट्रेक्टिव लगता है।

Image Source : फाइल फोटो

बता दें कि इस स्मार्ट डिस्प्ले में Adobe Firefly, Adobe After Effets, Adobe Stock और Adobe illustrator से तैयार किया गया कॉन्टेंट दिखाई देंगे।

Image Source : फाइल फोटो

इस ड्रेस में एक बटन प्रेस करने पर रियल टाइम एनिमेशन नजर आता है। इसके साथ ही इसके पैटर्न को सिर्फ बॉडी मूव करके चेंज किया जा सकता है।

Image Source : फाइल फोटो

Adobe की यह Smart Display फिलहाल अभी डेवलपिंग स्टेज पर है इसलिए इसे मार्केट में आने में कुछ समय लग सकता है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : एक लाख वाला आईफोन आधी कीमत पर, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार आफर