एक दिन में कितने घंटे चलाना चाहिए AC? न होगी आग लगने की टेंशन और न बढ़ेगा बिजली का बिल

एक दिन में कितने घंटे चलाना चाहिए AC? न होगी आग लगने की टेंशन और न बढ़ेगा बिजली का बिल

Image Source : FILE

गर्मियां बढ़ते ही हमें AC की जरूरत महसूस होती है। हम में से कई लोग अपने घरों में एसी के बिना सुकून से नहीं रह पाते हैं।

Image Source : FILE

भीषण गर्मी पड़ने की वजह से लोग अपने घरों से बाहर कम ही निकल पा रहे हैं और घरों में एसी न चले तो पसीने से तर-बतर हो सकते हैं।

Image Source : FILE

गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से लोग पूरे दिन भर AC चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली का बिल तो ज्यादा आता ही है। साथ ही, उसमें आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।

Image Source : FILE

पिछले दिनों एसी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एसी में आग लगने के बाद आग पूरे घर में फैल गई और कई लोगों के कीमती सामान खाक हो गए।

Image Source : FILE

ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि एसी को दिन भर में कितने घंटे के लिए लगातार यूज किया जा सकता है।

Image Source : FILE

हालांकि, इसके लिए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है। साथ ही, ऐसा कोई पैमाना भी नहीं बनाया गया है, जिसमें कहा गया है कि आप दिनभर में लगातार कितने घंटे एसी चला सकते हैं।

Image Source : FILE

एक्सपर्ट्स की मानें तो आप पूरे दिन भर में 10 से 12 घंटे ही एसी चलाएं। इससे एसी के कंपोनेंट खराब होने का खतरा नहीं रहेगा।

Image Source : FILE

साथ ही एसी के कंप्रेसर पर लोड नहीं पड़ेगा और उसमें आग लगने की संभावना नहीं रहेगी। यही नहीं, 10 से 12 घंटे एसी चलाने से आपके बिजली का बिल भी कम आएगा।

Image Source : FILE

इसलिए, गर्मी के दिनों में एसी चलाते समय बीच-बीच में उसे ऑफ कर देना चाहिए।

Image Source : FILE

Next : Airtel यूजर्स की हुई मौज, 79 रुपये में यूज करें अनलिमिटेड डेटा