3-Star के मुकाबले 5-Star रेटिंग वाले AC में कितनी बचेगी बिजली, किसे खरीदना होगा फायदेमंद?

3-Star के मुकाबले 5-Star रेटिंग वाले AC में कितनी बचेगी बिजली, किसे खरीदना होगा फायदेमंद?

Image Source : FILE

गर्मियां बढ़ते ही हम अपने घरों में AC ऑन कर लेते हैं। अगर, आपके घर में AC नहीं है और आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे।

Image Source : FILE

AC लगाने से पहले आपको उसे चलाने के बाद आने वाले बिजली के बिल का टेंशन सता रहा होगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन AC खरीदने से पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक करते हैं।

Image Source : FILE

बाजार में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार वाले AC मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले AC की होती है।

Image Source : FILE

आखिर 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले AC कितनी बिजली की खपत करते हैं? इन AC को लगाने के बाद आप कितने की बचत कर सकते हैं।

Image Source : FILE

आइए, हम आपको AC की पावर रेटिंग का पूरा गणित समझाते हैं। 5 स्टार रेटिंग वाला AC सबसे कम बिजली की खपत करता है।

Image Source : FILE

Daikin कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 5 Star रेटिंग वाला AC, 3 Star रेटिंग वाले AC के मुकाबले 28 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है।

Image Source : FILE

उदाहरण के तौर पर अगर आप 1 टन का AC खरीद रहे हैं तो 5 Star रेटिंग वाला AC 554W बिजली की खपत करता है। वहीं, 3 स्टार रेटिंग वाला AC 747W बिजली की खपत करता है।

Image Source : FILE

एक 5 स्टार रेटिंग वाला AC, 3 स्टार रेटिंग वाले AC की तुलना में 193W कम बिजली की खपत करता है। अगर, आप पूरे दिन AC चलाते हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाले AC को चलाने पर बिजली का बिल कम आएगा।

Image Source : FILE

3 स्टार रेटिंग और 5 स्टार रेटिंग वाले AC की कीमत में आम तौर पर करीब 5 हजार रुपये से 7 हजार रुपये का अंतर होता है। फिर भी 5 स्टार रेटिंग वाला AC लगाने से आपको फायदा होगा।

Image Source : FILE

Next : OnePlus 11R 5G में हुआ भारी प्राइस कट, कीमत में हजारों रुपये की कटौती