गर्मी आते ही एसी कूलर की जररूत समझ में आने लगी है इसलिए लोगों ने बंद पडे़ एसी की मरम्मत करना शुरू कर दिया है।
Image Source : फाइल फोटो मई जून की भीषण गर्मी से बचने में एयर कंडीशनर बहुत अधिक मदद करता है इसलिए इसका सही से चलना बहुत अधिक जरूरी है।
Image Source : फाइल फोटो अगर एसी खराब हो जाए या फिर इसकी कूलिंग बंद हो जाए तो गर्मी के मौसम में बहुत अधिक परेशानी हो जाती है।
Image Source : फाइल फोटो हमारा एयर कंडीशनर ठंडी ठंडी कूल कूल हवा देता रहे इसके लिए इसकी समय समय पर सफाई करते रहना बहुत जरूरी है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि एयर कंडीशन में लगा फिल्टर एसी की कूलिंग बढ़ानें में बहुत मदद करता है। अगर यह गंदा हो जाए तो आपको एसी से कूलिंग नहीं मिलेगी।
Image Source : फाइल फोटो कई लोगों को एसी में लगे फिल्टर को सफाई को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है कि इसे कितने दिनों में साफ करना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप भी चाहते हैं कि एसी हमेशा ठंडी हवा देता रहे तो इसके लिए आपको 50 से 70 दिनों में फिल्टर को एक बार जरूर क्लीन करना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो बता दें कि इसी फिल्टर से हवा गुजरती है तब हमें ठंडी हवा मिलती है। इसके गंदे होने से हवा का प्रवाह रुक जाता है और रूम ठंडा नहीं हो पाता।
Image Source : फाइल फोटो इतना ही नहीं अगर एसी का फिल्टर काफी ज्यादा गंदा हो जाता है तो इससे एसी के कंप्रेसर पर भी बोझ बढ़ने लगता है और आपका एसी जल्दी खराब हो सकता है।
Image Source : फाइल फोटो Next : Airtel के इस प्लान का मचा 'भौकाल', 210GB डेटा के साथ फ्री मिलेगा अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन