

जैसे-जैसे अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है वैसे-वैसे पारा भी बढ़ता जा रहा और गर्मी परेशान करने लगी है।
Image Source : FILEबढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए अब एयर कंडीशनर की भी जरूरत पड़ने लगी है।
Image Source : FILEगर्मी के सीजन में एसी अच्छे से कूलिंग दे इसके लिए इसकी मेंटेनेंस पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
Image Source : FILEकई बार लोग एसी में लगे फिल्टर की सफाई के साथ बड़ी गलती करते हैं और इसका बड़ा भुगतान करना होता है।
Image Source : FILEAC के फिल्टर को सही समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो गर्मी के सीजन में परेशानी हो सकती है।
Image Source : FILEआपको बत दें कि एसी के फिल्टर को सामान्य तौर पर 6 से 8 सप्ताह में एक बार जरूर साफ करना चाहिए।
Image Source : FILEअगर आप एसी का इस्तेमाल 10-12 घंटे डेली करते हैं तो ऐसी कंडीशन पर फिल्टर को 4-5 सप्ताह में क्लीन करना चाहिए।
Image Source : FILEएसी के फिल्टर में गंदगी जमा होने से इसकी कूलिंग धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसलिए इसे साफ रखें।
Image Source : FILEफिल्टर में गंदगी होने से कंप्रेसर पर जोड़ पड़ता है इससे बिजली का बिल भी अधिक आता है।
Image Source : FILENext : Xiaomi ने सस्ते में लॉन्च किया मेड इन इंडिया Redmi स्मार्टवॉच