AC के फिल्टर में करें ये बदलाव, झट से बढ़ जाएगी कूलिंग और घट जाएगा बिजली का बिल

AC के फिल्टर में करें ये बदलाव, झट से बढ़ जाएगी कूलिंग और घट जाएगा बिजली का बिल

Image Source : फाइल फोटो

भीषण गर्मी में अगर एसी की कूलिंग कम हो जाए तो बड़ी दिक्कत होती है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी रूम को अच्छे से ठंडा कर सके इसके लिए जरूरी है कि एसी का फिल्टर अच्छी तरह से काम करे।

Image Source : फाइल फोटो

एसी की कूलिंग को बनाए रखने के लिए फिल्टर एक अहम पार्ट होता है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा तो इसका मतलब है कि फिल्टर में कुछ दिक्कत या फिर गंदगी जमा है।

Image Source : फाइल फोटो

फिल्टर से ही गुजर कर कमरे की हवा एसी से बाहर जाती है और यही फिल्टर AC में गंदगी जाने से भी रोकता है।

Image Source : फाइल फोटो

सीधे शब्दों में कहें तो फिल्टर से ही गुजर कर एसी में हवा जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपका एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो फिल्टर को निकाल कर उसे चेक करें और उसकी गंदगी को साफ करें।

Image Source : फाइल फोटो

अगर फिल्टर खराब हो गया या फिर उसकी जाली कट गई हैं तो आपको उसे तुरंत बदलना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

गर्मी के दिनों में करीब 3 सप्ताह में एक बार जरूर को फिल्टर को साफ करना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

फिल्टर साफ रखने से AC में प्रेशर नहीं बढ़ता और इससे बिल भी कम आता है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : दुनिया के 5 सबसे महंगे हेडफोन्स, दिल थाम के देखें इनकी कीमत