भीषण गर्मी में अगर एसी की कूलिंग कम हो जाए तो बड़ी दिक्कत होती है।
Image Source : फाइल फोटो एसी रूम को अच्छे से ठंडा कर सके इसके लिए जरूरी है कि एसी का फिल्टर अच्छी तरह से काम करे।
Image Source : फाइल फोटो एसी की कूलिंग को बनाए रखने के लिए फिल्टर एक अहम पार्ट होता है।
Image Source : फाइल फोटो अगर एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा तो इसका मतलब है कि फिल्टर में कुछ दिक्कत या फिर गंदगी जमा है।
Image Source : फाइल फोटो फिल्टर से ही गुजर कर कमरे की हवा एसी से बाहर जाती है और यही फिल्टर AC में गंदगी जाने से भी रोकता है।
Image Source : फाइल फोटो सीधे शब्दों में कहें तो फिल्टर से ही गुजर कर एसी में हवा जाती है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपका एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो फिल्टर को निकाल कर उसे चेक करें और उसकी गंदगी को साफ करें।
Image Source : फाइल फोटो अगर फिल्टर खराब हो गया या फिर उसकी जाली कट गई हैं तो आपको उसे तुरंत बदलना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो गर्मी के दिनों में करीब 3 सप्ताह में एक बार जरूर को फिल्टर को साफ करना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो फिल्टर साफ रखने से AC में प्रेशर नहीं बढ़ता और इससे बिल भी कम आता है।
Image Source : फाइल फोटो Next : दुनिया के 5 सबसे महंगे हेडफोन्स, दिल थाम के देखें इनकी कीमत