AC फिल्टर के बारे में जान लें ये खास टिप्स, नहीं तो बर्बाद हो जाएंगे पूरे पैसे

AC फिल्टर के बारे में जान लें ये खास टिप्स, नहीं तो बर्बाद हो जाएंगे पूरे पैसे

Image Source : File

गर्मी का मौसम जा चुका है लेकिन कई घरों में अभी भी एयर कंडीशनर का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

Image Source : File

अगर आप भी एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एसी फिल्टर के बारे में कुछ बातें जानना जरूरी है।

Image Source : file

फिल्टर किसी भी एसी का एक अहम पार्ट होता है। अगर इसे समय से साफ न किया जाए तो यह पूरे एसी को बर्बाद कर सकता है।

Image Source : File

एसी का फिल्टर साफ न होने की वजह से बिजली का बिल भी काफी तेजी से बढ़ने लगता है। एसी की लाइफ भी कम हो जाती है।

Image Source : File

अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी अगले साल भी गर्मी से राहत दे तो इस मौसम में भी फिल्टर को साफ करना बेहद जरूरी है।

Image Source : File

स्प्लिट एसी में कूलिंग बनाए रखने के लिए आपको मानसून के मौसम में 5-6 सप्ताह में फिल्टर को जरूर साफ करना चाहिए।

Image Source : File

अगर आप काफी दिनों तक फिल्टर को साफ नहीं करते तो इससे एयर फ्लो रुक जाता है और कंप्रेसर पर जोर पड़ने लगता है।

Image Source : File

Next : Samsung Galaxy S23 की कीमत में ताबड़तोड़ गिरावट, 42000 रुपये हुआ सस्ता