AC यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है आग

AC यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है आग

Image Source : Representative Image

नोएडा सेक्टर 100 की एक हाईराइज सोसाइटी में AC ब्लास्ट होने से भयंकर आग लग गई और घर का सारा सामान खाक हो गया।

Image Source : Representative Image

गर्मियां बढ़ते ही AC ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें घर से लेकर दुकान तक जल गई हैं और लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए हैं।

Image Source : FILE

गर्मियों में AC यूज करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, नहीं तो ओवरलोडिंग और शॉर्ट सर्किट की वजह से हमारे घर के AC भी ब्लास्ट हो सकते हैं।

Image Source : FILE

मार्केट में आम तौर पर Window और Split AC मिलते हैं, जिन्हें हम अपने घर या दुकान के लिए इंस्टॉल करते हैं।

Image Source : FILE

आपने भी अपने घरों में इन्हीं दोनों में से किसी AC को लगाया होगा। घर या दुकान में लगाए जाने वाले AC को कमरे की साइज को ध्यान में रखकर लगवाना चाहिए।

Image Source : FILE

जैसा कि हम जानते हैं कि AC चलाने के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होती है। ऐसे में जहां आप AC लगा रहे हैं वहां हाई कैपेसिटी वाली वायरिंग की जरूरत होगी।

Image Source : FILE

पुराने घरों में AC लगाते समय आपको इसके लिए अलग से मोटी वायरिंग करवानी चाहिए ताकि पावर सप्लाई में कोई दिक्कत न हो और शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके।

Image Source : FILE

इसके अलावा AC की सर्विसिंग हर सीजन में जरूर करवानी चाहिए। AC के कम्प्रेशर यूनिट में गंदगी जमा होने से इस पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिसकी वजह से इसके ओवरहीटिंग होने की संभावना हो सकती है।

Image Source : FILE

इसके अलावा AC को लगातार लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए। साथ ही, AC के टर्बो मोड को भी ज्यादा देर तक यूज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से AC के आउटडोर यूनिट पर ज्यादा लोड पड़ेगा और वह ब्लास्ट भी हो सकता है।

Image Source : FILE

Next : T20 World Cup 2024 के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन