ये 5 Shortcut Key हर मैकबुक यूजर्स के लिए जरूरी, काम करना होगा आसान

ये 5 Shortcut Key हर मैकबुक यूजर्स के लिए जरूरी, काम करना होगा आसान

Image Source : File

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लोग जब मैकबुक पर शिफ्ट करते हैं तो उन्हें शुरुआती समय में इसे चलाने में कुछ दिक्कतें आती है।

Image Source : File

मैकबुक में एक साथ बहुत सारे सॉफ्टवेयर और इंटरनेट ब्राउजर खोलने के बाद सभी को मिनिमाइज करने के लिए Command बटन के साथ M दबाएं।

Image Source : File

विंडोज को बंद करने के लिए Command+W शॉर्टकट Key का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : File

कीबोर्ड से विंडो को कट करना बहुत आसान है। ट्रैकपैड में खराबी आने पर भी इस शॉर्टकट key की मदद ले सकते हैं।

Image Source : File

Create New Folder के लिए कीबोर्ड में मौजूद 3 बटन Shift Command N को एक साथ दबाएं।

Image Source : File

Command+Control+Q बटन एक साथ दबा कर मैकबुक चुटकियों में लॉक कर सकते हैं।

Image Source : File

इसके बाद दोबारा से काम करने के लिए पासवर्ड डालकर इसे अनलॉक करना आसान है।

Image Source : File

स्क्रीन फ्रीज हो जाने या फिर एप्लीकेशन क्रैश होने पर इसे Option+Command+Esc बटन दबाकर बंद कर सकते हैं।

Image Source : File

इसके अलावा मैकबुक में डिटेक्शन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Fn बटन को दो बार दबाएं।

Image Source : File

Next : Amazon सेल में सस्ते मिल रहे हैं ये प्रीमियम स्मार्टफोन