आ गया 24000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, रॉकेट की स्पीड में चार्ज होंगे स्मार्टफोन

आ गया 24000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, रॉकेट की स्पीड में चार्ज होंगे स्मार्टफोन

Image Source : Sharge

अगर, आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस चार्ज करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : Sharge

ऐसे में आपको पावरबैंक की जरूरत महूसस होती है। मार्केट में फिलहाल 10,000mAh बैटरी वाले पावरबैंक मिलते हैं।

Image Source : Sharge

ये पावरबैंक ज्यादा देर तक आपके स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस की चार्जिंग जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में ज्यादा पावरफुल पावरबैंक की जरूरत होती है।

Image Source : Sharge

Sharge ब्रांड ने ऐसे ही जरूरतों के लिए 24,000mAh की दमदार बैटरी वाला पावरबैंक लॉन्च किया है।

Image Source : Sharge

इस पावरबैंक के जरिए आप अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट और लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं।

Image Source : Sharge

Shargeek 170 नाम से लॉन्च होने वाला यह पावरबैंक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है यानी इसमें लगे इक्विपमेंट को आप बाहर से देख सकते हैं।

Image Source : Sharge

इस पावरबैंक की खास बात यह है कि यह 170W तक का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है यानी यह स्मार्टफोन को रॉकेट की स्पीड से चार्ज कर देगा।

Image Source : Sharge

इसमें टू-वे USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 30W का USB Type A सॉकेट भी लगा है। USB Type C से 100W और 65W का आउटपुट मिलेगा।

Image Source : Sharge

इसमें एक छोटा डिस्प्ले लगा है, जिसमें चार्जिंग आउटपुट देख सकते हैं। इस पावरबैंक की कीमत 119 डॉलर यानी लगभग 9,891 रुपये है।

Image Source : Sharge

Next : 200MP कैमरा वाले Honor 90 5G पर धांसू ऑफर, दोबारा नहीं मिलेगी ऐसी डील!