यार्कर पर विकेट मिलने का कितने प्रतिशत चांस होता है, कितने तरह की होती है ये बॉल

यार्कर पर विकेट मिलने का कितने प्रतिशत चांस होता है, कितने तरह की होती है ये बॉल

Image Source : Getty

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो अपने यार्कर बॉल के बारे में जरूर सुना होगा। खास तौर पर डेथ ओवर्स यानी आखिर के ओवर में इस गेंद का इस्‍तेमाल खूब किया जाता है

Image Source : Getty

यार्कर बॉल डालने के बहुत सारे तरीके हैं। गेंदबाज मैच की स्थिति को देखते हुए इस गेंद का इस्‍तेमाल करता है

Image Source : Getty

यार्कर गेंद को खेलना किसी भी बल्‍लेबाज के लिए सबसे ज्‍यादा मुश्किल काम होता है, बड़े से बड़े खिलाड़ी इस पर अपना विकेट गवां देते हैं

Image Source : Getty

आजकल टी20 क्रिकेट में वाइड यार्कर खूब डाली जाती है, इसे पर विकेट तो नहीं मिलता, लेकिन बल्‍लेबाज रन भी नहीं बना पता, अक्‍सर ये गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर होती है

Image Source : Getty

एक स्‍लो यार्कर भी डाली जाती है, जैसे स्‍लोअर बॉल होती है, उसी तरह से ये गेंद डाली जाती है, इस पर बल्‍लेबाज चकमा खा जाता है

Image Source : Getty

फास्‍ट यार्कर बहुत ज्‍यादा खतरनाक होती है, स्‍पीड से आने वाले यार्कर बॉल बड़ी तेजी के साथ स्‍टंप्‍स में लगती है और बल्‍लेबाज देखता ही रह जाता है

Image Source : Getty

यार्कर की लाइन और लेंथ अगर सटीक है। गेंदबाज ने अगर मिडल स्‍टंप पर टारगेट किया तो संभव है कि 90 प्रतिश बल्‍लेबाज गच्‍चा खाकर आउट हो जाएगा, लेकिन इसके लिए बहुत लंबी प्रैक्टिस करनी पड़ती है

Image Source : Getty

Next : टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने वाला ये है बल्‍लेबाज, क्‍या आप जानते हैं