वेस्टइंडीज ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने साल 2001 में टेस्ट और वनडे में शतक जड़ने के बाद 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में सैकड़ा जड़ा था।
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड के लिए सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने के कारनामा करने वाले ब्रैडन मैकुलम हैं। उन्होंने 2004 में पहला टेस्ट शतक और 2008 में पहला वनडे शतक जड़ और फिर फरवरी 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I शतक जड़ने का कारनामा किया।
Image Source : GETTY श्रीलंका के लिए सबसे पहले ये कारनामा महेला जयवर्धने ने किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I में शतक जड़ते हुए ये खास उपलब्धि अपने नाम की।
Image Source : GETTY भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे पहले शतक जड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 2008 में अपना वनडे शतक जड़ा और फिर 2010 में टेस्ट सेंचुरी लगाई। इसी साल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने।
Image Source : GETTY पाकिस्तान के लिए सबसे पहले ये कारनामा अहमद शहजाद ने किया। उन्होंने 2014 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद मार्च 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सेंचुरी जड़ी। इससे पहले 2011 में वह अपना पहला वनडे शतक जड़ चुके थे।
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने फॉफ डुप्लेसी। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I मैच में 119 रनों की पारी खेली थी।
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया टीम में पहली बार ये कमाल ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने किया। वॉटसन ने 2016 में भारत के खिलाफ अपना पहला T20I शतक लगाया था।
Image Source : GETTY बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने का रिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल के नाम है। तमीम ने वनडे और टेस्ट में शतक ठोकने के बाद 2016 में ओमान के खिलाफ अपना पहला T20I सैकड़ा लगाया था।
Image Source : GETTY केविन ओ ब्रायन आयरलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। केविन ने 2019 में हांगकांग के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
Image Source : GETTY इंग्लैंड टीम में ये बड़ा रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम हैं जिन्होंने 2014 में पहला वनडे और 2018 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद 2021 में अपना पहला T20I शतक लगाया था।
Image Source : GETTY Next : वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर