टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 502 रन हैं। उनका औसत 33.46 का है और वे 161.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Image Source : getty संजू सैमसन भी पहली बार भारतीय टीम के लिए विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने भारत के लिए अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उसमें 374 रन बनाए हैं। उनका औसत 18.70 का है और वे 133.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है
Image Source : getty शिवम दुबे को पहली बार भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने भारत के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 276 रन बना चुके हैं। उनका औसत 39.42 का है और वे 145.26 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं
Image Source : pti युजवेंद्र चहल इससे पहले टीम इंडिया के टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। वे भारतीय टीम के लिए अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 96 विकेट चटकाए हैं
Image Source : getty मोहम्मद सिराज को भी पहली बार भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिला है। वे अब तक भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और वे 12 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं
Image Source : ap कुलदीप यादव भारत के लिए वन डे विश्व कप तो खेल चुके हैं, लेकिन टी20 में पहली बार मौका मिलने जा रहा है। उन्होंने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर कुल 59 विकेट चटकाने का काम किया है
Image Source : getty Next : टेस्ट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय