रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर में 265 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 10886 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 264 रन रहा है।
Image Source : getty ब्रायन लारा ने 265 वनडे मैचों के बाद 9502 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रन रहा था।
Image Source : getty रोहित शर्मा ने अभी तक अपने वनडे करियर में कुल 31 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं।
Image Source : getty ब्रायन लारा ने 265 वनडे मैचों के बाद 19 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे।
Image Source : getty रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैचों के बाद 331 छक्के और 1012 चौके लगाए हैं।
Image Source : getty ब्रायन लारा ने वहीं 265 वनडे मैचों के बाद 957 चौके और 114 छक्के लगाए थे।
Image Source : getty रोहित शर्मा ने अभी तक अपने वनडे करियर में 49.16 के औसत और 92.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Image Source : getty ब्रायन लारा का 265 वनडे मैचों के दौरान औसत 41.31 और उनका स्ट्राइक रेट 79.69 का रहा था।
Image Source : getty Next : भारत के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट