रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआती दौर में मिडल आर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे
Image Source : Getty रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 में पहली बार वन डे में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला
Image Source : Getty रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले ही वन डे मैच में 93 गेंद पर 83 रन बना दिए थे
Image Source : Getty रोहित शर्मा ने ओपनर बनने के बाद अब तक 7663 रन बनाने का काम किया है
Image Source : Getty ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का औसत 55.93 का रहा है, यानी वे हर मैच में कम से कम अर्धशतक लगा रहे हैं
Image Source : Getty रोहित शर्मा ओपनर बनने के बाद 92.71 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो शानदार कहा जा सकता है
Image Source : Getty वन डे विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने पांच शतक ठोकने का काम किया था, ये कारनामा उन्होंने पारी की शुरुआत करने पर ही किया था
Image Source : Getty रोहित शर्मा को आज भी दुनिया का सबसे विस्फोटक वन डे ओपनर माना जाता है
Image Source : Getty Next : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज