साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और पहले ही बता दिया था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, लेकिन वह टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
Image Source : getty क्विंटन डी कॉक की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 155 ODI मैचों में 6770 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक शामिल हैं।
Image Source : getty क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी ODI मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
Image Source : getty इंग्लैंड के 33 साल के ऑलराउंडर डेविड विली ने 1 नवंबर 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और उन्होंने कहा था कि वह विश्व कप 2023 के बाद खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
Image Source : getty डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों में 94 विकेट और 43 टी20 मैचों में 51 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए।
Image Source : getty डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी ODI मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला।
Image Source : getty अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विश्व कप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 24 साल की ही उम्र में रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन T20I में वह खेलना जारी रखेंगे।
Image Source : getty नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए 15 वनडे मैचों में 22 विकेट और 27 टी20 मैचों में 35 विकेट हासिलल किए हैं।
Image Source : getty नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी ODI मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला।
Image Source : getty क्विंटन डि कॉक, डेविड विली और नवीन उल हक ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे। ऐसे में वर्ल्ड कप खत्म होते ही इन प्लेयर्स के करियर पर पूर्ण विराम लग गया है।
Image Source : getty Next : ODI वर्ल्ड कप के एक ही सीजन के फाइनल और सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी