विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 143 आईपीएल मैच खेले हैं। लेकिन वह आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
Image Source : pti केएल राहुल ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 64 मैच खेले हैं।
Image Source : pti संजू सैमसन ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 61 मैच खेले हैं।
Image Source : ap वीरेंद्र सहवाग ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 53 मैच खेले हैं।
Image Source : getty सचिन तेंदुलकर ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 51 मैच खेले हैं।
Image Source : getty राहुल द्रविड़ ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 48 मैच खेले हैं।
Image Source : rajasthan royals दिनेश कार्तिक ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 43 मैच खेले हैं।
Image Source : twitter ऋषभ पंत ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 43 मैच खेले हैं।
Image Source : getty युवराज सिंह ने IPL ट्रॉफी जीते बिना कप्तान के तौर पर 43 मैच खेले हैं।
Image Source : getty श्रेयस अय्यर ने बिना ट्रॉफी जीते कप्तान के तौर पर 69 मैच खेले थे, लेकिन कप्तान के तौर पर 70वें मैच में उन्होंने केकेआर की टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जिता दिया। इसी वजह से वह इस लिस्ट से बाहर हो गए।
Image Source : ap Next : टेस्ट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय