ODI वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर

ODI वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर

Image Source : AP

1992 वर्ल्ड कप : वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पहली बार पाकिस्तान से मुकाबला 4 मार्च 1992 को सिडनी में हुआ था। इस मैच में भारत ने 43 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। पाकिस्तान की पूरी टीम 173 पर ऑलआउट हो गई

Image Source : Getty

1999 वर्ल्ड कप : वर्ल्ड कप 1999 में भारत ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई

Image Source : Getty

2023 वर्ल्ड कप : इस साल के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला शुरू हुआ तो पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ही आलआउट हो गई। पाकिस्तानी टीम केवल 42.5 ओवर की बल्लेबाजी कर पाई

Image Source : Getty

2019 वर्ल्ड कप : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड 2019 में भी भिड़ंत हुई थी। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। बारिश के चलते पाकिस्तान के लिए ओवर 40 कर दिए गए और लक्ष्य 302 रन कर दिया गया। लेकिन पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन तक ही पहुंच सकी

Image Source : Getty

2015 वर्ल्ड कप : भारत ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 300 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 224 रनों पर ढेर हो गई थी।

Image Source : Getty

2011 वर्ल्ड कप : 2011 वर्ल्ड कप में मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पाकिस्तान 49.5 ओवर में 231 रन ही बना पाया था

Image Source : Getty

1996 वर्ल्ड कप : 1996 में बेंगलुरु में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 39 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 248 रन ही बना सकी

Image Source : Getty

2003 वर्ल्ड कप : 2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में थीं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान ने 273 रन बनाए। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था

Image Source : Getty

Next : World Cup में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी