रिजवान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC में नंबर 6 पर खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान ने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए रावलपिंडी टेस्ट में 239 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की पारी खेली।
Image Source : GETTY बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान की ये नाबाद 171 रनों की पारी अब टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट में 890 दिनों के बाद अपना पहला शतक जड़ने का कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सैकड़ा जड़ा था।
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान की नाबाद 171 रन की पारी टेस्ट मैचों में घोषित पारी में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दोहरे शतक के सबसे करीब का स्कोर है।
Image Source : GETTY इससे पहले सबसे करीबी स्कोर 1984 में लाहौर में भारत के खिलाफ जहीर अब्बास (वह कप्तान भी थे) द्वारा बनाया गया नाबाद 168 रन था।
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान 15 साल बाद टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। इससे पहले 2009 में कामरान अकमल ने कराची में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 158 रन बनाए थे।
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान ने सऊद शकील के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 240 रनों की पार्टनरशिप की। ये घरेलू सरजमीं पर 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
Image Source : GETTY Next : इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाकर सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट