कुलदीप यादव ने आज धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने गेंदों के लिहाज से भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट पूरे कर लिए हैं
Image Source : getty कुलदीप यादव ने केवल 1871 बॉल फेंककर ही टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए
Image Source : getty अक्षर पटेल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अक्षर पटेल ने 2205 बॉल पर टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए थे
Image Source : getty जसप्रीत बुमराह का नंबर तीसरा है। उन्होंने टेस्ट में 2520 बॉल फेंककर टेस्ट में 50 विकेट का माइलस्टोन छुआ था
Image Source : getty अगर मैचों के हिसाब से बात करें तो इस मामले में रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर आते हैं। अश्विन ने 9 टेस्ट खेलकर इस फॉर्मेट में 50 विकेट लिए थे
Image Source : getty अनिल कुंबले ने टेस्ट में 10 मैच खेलकर 50 विकेट पूरे करने का कारनाम किया था
Image Source : getty हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और नरेंद्र हिरवानी ने 11 मैच खेलकर टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए थे
Image Source : getty कुलदीप यादव आज अपना 12वां मैच खेल रहे हैं और इसी में 50 विकेट पूरे कर लिए। इससे पहले उनके अलावा सुभाष गुप्ते, भगवत चंद्रशेखर और प्रसन्ना ने भी 12 टेस्ट खेलकर 50 विकेट लिए थे
Image Source : getty कुलदीप यादव ने आज मैच में चौथी बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है
Image Source : getty Next : T20I में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, वर्ल्ड कप विजेता टीमें टॉप पर