अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद 2-1 से सीरीज जीती थी। ये सीरीज साल 1972/73 में हुई थी।
Image Source : BCCI Twitter सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। ये सीरीज साल 2001 में हुई थी।
Image Source : getty विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। ये सीरीज साल 2015 में हुई थी।
Image Source : getty साल 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। तब टीम इंडिया ने जो दो टेस्ट मैच जीते थे। उसमें एक टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तान थे और एक टेस्ट मैच में विराट कोहली कप्तान थे।
Image Source : getty साल 2020/21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भारत ने जो टेस्ट मैच हारा था। उसमें विराट कोहली कप्तान थे। वहीं बाद में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच जीते। उसमें अजिंक्य रहाणे कप्तान थे।
Image Source : getty साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी। तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे।
Image Source : getty साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Image Source : getty लेकिन पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की है और लगातार तीन मैच जीत लिए हैं। भारत ने चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।
Image Source : getty Next : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज