IND vs WI: पहले वनडे में बने ये रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs WI: पहले वनडे में बने ये रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Image Source : PTI

44 - कपिल देव (43 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए रवींद्र जड़ेजा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

Image Source : BCCI

1- अपने करियर में पहली बार भारत के पांच विकेट गिरने के बाद भी विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए.

Image Source : PTI

163 - 50 ओवर के वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच या अधिक विकेट गंवाने के बावजूद टीम इंडिया ने दूसरी सबसे अधिक गेंद शेष रहते (163) जीत हासिल की।

Image Source : BCCI

114 - वेस्टइंडीज का 114 रन का कुल स्कोर वनडे में भारत के खिलाफ उसका दूसरा सबसे कम स्कोर था।

Image Source : Twitter (West Indies)

23 - वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवरों में ही ढेर हो गई, यह पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी ऑल-आउट पारी का दूसरा सबसे कम ओवर है।

Image Source : PTI

23 - भारत ने वेस्टइंडीज को केवल 23 ओवरों में ही आउट कर दिया, यह पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को ऑलआउट करने में लिए किए गए सबसे कम ओवर थे।

Image Source : Twitter

1 - यह पहली बार है कि भारतीय बाएं हाथ के स्पिनरों ने वनडे मैच में सात विकेट लिए - कुलदीप यादव (4/6) और रवींद्र जड़ेजा (3/37)

Image Source : Twitter

114 - वेस्टइंडीज का 114 रन घरेलू मैदान पर वनडे में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर है

Image Source : Twitter

8 - मुकेश कुमार वनडे में 2000 के बाद डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बने।

Image Source : PTI

Next : ODI वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज, यहां देखिए 11 नाम