आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा, बाबर आजम और शुभमन गिल आमने-सामने

आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा, बाबर आजम और शुभमन गिल आमने-सामने

Image Source : AP

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग अब 835 से बढ़कर 836 हो गई है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी

Image Source : AP

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज नंबर दो पर हैं। उनकी रेटिंग हालांकि कम हुई है। पहले उनकी रेटिंग 830 थी, जो अब घटकर 818 की रह गई है

Image Source : Getty

साउथ अफ्रीका के क्विंटन ​डीकॉक को एक स्थान का फायदा हुआ है। 742 की रेटिंग के साथ वे नंबर तीन पर आ गए हैं

Image Source : AP

साउथ अफ्रीका के रॉसी बान डर डुसें एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर चार पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 732 है

Image Source : Getty

आयरलैंड के हैरी टैक्टर 729 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं

Image Source : Getty

रोहित शर्मा नंबर 11 से सीधे 6 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 719 हो गई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी का फायदा उन्हें हुआ है

Image Source : AP

डेविड वार्नर 712 की रेटिंग के साथ अब नंबर सात पर आ गए हैं

Image Source : Getty

इंग्लैंड के डेविड मलान की रेटिंग 711 है और वे नंबर 8 पर हैं

Image Source : AP

विराट कोहली को हल्का सा नुकसान हुआ है। वे 711 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर हैं

Image Source : Getty

पाकिस्तान के इमाम उल हक नंबर दस पर हैं। उनकी रेटिंग अब 705 की हो गई है

Image Source : Getty

Next : वर्ल्ड कप इतिहास के 10 सबसे खराब स्पेल