1. बेन स्टोक्स ने दोनों पारियों में 20-20 रन बनाए और बाजबॉल इफेक्ट के चक्कर में एग्रिसव शॉट खेलते हुए आउट हुए
Image Source : GETTY 2. इंग्लैंड के मजबूत स्तंभ जो रूट दोनों पारियों में 8 और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए
Image Source : GETTY 3. जॉनी बेयरस्टो दोनों पारियों में 140 से ऊपर की रफ्तार से आती नॉर्किया की गेंद पर 0 और 18 रन बनाकर हुए आउट
Image Source : GETTY 4. इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली ने पहली पारी में 9 और दूसरी में 13 रन बनाकर टीम की लुटिया डुबोई
Image Source : GETTY 5. इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम का ‘बाजबॉल’ फॉर्मूला हुआ बुरी तरह से फेल
Image Source : GETTY Next : ENG vs SA 1st Test: इंग्लैंड पर साउथ अफ्रीका की शानदार जीत के 5 हीरो