2008 - आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन उन्हें फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Image Source : IPL 2009 - सीएसके की टीम को इस साल भी निराशा हाथ लगी थी। इस साल सीएसके को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
Image Source : IPL 2010 - लगातार दो सीजन ट्रॉफी से चूकने के बाद सीएसके ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल का ट्रॉफी अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में मुंबई इंडियंस को मात दी थी।
Image Source : IPL 2011 - आईपीएल में सीएसके ने अपने शानदार प्रदर्शन को अगले सीजन में भी जारी रखा। उन्होंने साल 2010 के बाद फिर 2011 में भी ट्रॉफी जीत सभी को हैरान कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी टीम ने लगातार हो बार आईपीएल जीता हो।
Image Source : IPL 2012 - इस साल भी सीएसके ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। लेकिन उन्हें ट्रॉफी के बिना ही सीजन खत्म करना पड़ा। फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Image Source : IPL 2013 - साल 2013 में भी सीएसके की टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके को फाइनल में मुंबई इंडियंस ने हराया था।
Image Source : IPL 2014 - इस साल सीएसके की टीम का सफर प्लेऑफ में ही खत्म हो गया था। सीएसके को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पांजाब किंग्स ने 24 रन से हरा दिया था।
Image Source : IPL 2015 - सीएसके के लिए यह साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। सीएसके की टीम ने इस सीजन फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन उन्हें फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन के बाद से सीएसके पर 2 साल का बैन लगा दिया गया था।
Image Source : IPL 2018 - दो साल के बैन के बाद सीएसके ने साल 2018 में आईपीएल में दमदार वापसी करते हुए सभी को बता दिया कि उनकी टीम चैंपियन है। अपने वापसी सीजन में ही सीएसके ने कमाल किया और वह फाइनल में ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। उन्होंने फाइनल में SRH को हराया था।
Image Source : IPL 2019 - सीएसके ने आईपीएल में इस सीजन में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन उन्हें फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Image Source : IPL 2020 - सीएसके के लिए यह सीजन सबसे ज्यादा खराब रहा। उनकी टीम का सफर इस सीजन ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया। इस साल 8 टीमों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था और उनकी टीम ने पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर फिनिश किया था।
Image Source : IPL 2021 - इस सीजन सीएसके ने एक बार फिर से दमदार वापसी की और फाइनल तक में अपनी जगह बनाई। इस सीजन उन्होंने कप भी अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
Image Source : IPL 2022 - इस सीजन में सीएसके का प्रदर्शन खराब हो गया। आईपीएल को इस साल नए फॉर्मेट में आयोजित किया गया। 10 टीमों के बीच खेले गए इस सीजन में सीएसके की टीम 9वें स्थान पर रही थी।
Image Source : IPL Next : IPL 2023 से बाहर हो चुके हैं ये 8 स्टार खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट